Darbhanga news: दरभंगा. सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी (पीपीएम) का आयोजन 29 नवंबर को किया जाएगा. इस बार का पीटीएम का थीम “हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा ” तथा “निपुण बनेगा बिहार हमारा ” होगा. इस आशय का पत्र प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जारी किया है. कहा है कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान किसी व्यक्ति के जीवन की आधारशिला होती है. इसे सुदृढ़ करके ही बच्चों को सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य प्रदान कर सकते हैं. संगोष्ठी में अधिक से अधिक अभिभावक भाग ले सके, इसका प्रयास करने को कहा है. शिक्षक, अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि की जानकारी देंगे. शिक्षक, अभिभावक से चर्चा करेंगे कि बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय भेजें, घर में पढ़ने में सहायता करें. छोटी-छोटी गलतियां पर डांट फटकार नहीं करें. टीवी, मोबाइल का उपयोग सीमित करके बच्चों को किताब, पत्रिका आदि से जोड़ें. बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर चर्चा करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

