सदर. मधपुर निवासी राजेंद्र महतो के छह वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की मौत शनिवार को तालाब में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि गौरव घर के बगल में तालाब के भिंडा पर बने दरवाजे पर खेल रहा था. इसी क्रम में वह तालाब में लुढ़क गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. काफी देर तक बच्चा को नहीं देख परिजन उसे खोजने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. वहीं, लगभग 11 बजे गांव के कुछ लोगों ने तालाब में एक शव को उपलाता हुआ देखा. शव निकालने पर वह गौरव की लाश निकली. गौरव की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पिता राजेंद्र महतो बाबा को जल चढ़ाने देवघर गये हैं. वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. गांव में इस घटना से शोक व आक्रोश का माहौल है. गौरव का परिवार इस हादसे से सदमे में हैं. गौरव की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया. मुखिया समा परविन ने दाह-संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार नकद उसकी मां को दिया. इधर मब्बी ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है