बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने गुरुवार को महिनाम स्थित आम के बगीचे में छापेमारी कर काफी मात्रा में विदेशी शराब के साथ यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी को जब्त कर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया कि दस कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में महिनाम के एक बगीचे में गाड़ी लगाकर किसी स्थानीय तस्कर की प्रतीक्षा में बैठे तस्कर को वाहन समेत दबोच लिया गया. तलाश के दौरान वाहन से 350 एमएल की चार कार्टन में 96 बोतल, 750 एमएल की दो कार्टन में 19 बोतल व 180 एमएल की चार कार्टन में 192 बोतल, कुल 307 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला के बहुरा तहसील निवासी चांद राम का पुत्र कुणाल कुमार है. उनसे स्थानीय तस्कर की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. इसके अलावे जब्त गाड़ी मालिक का भी पता किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया जब्त गाड़ी चोरी का प्रतीत हो रही है.
BREAKING NEWS
बगीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद, यूपी निवासी तस्कर गिरफ्तार
बहेड़ा पुलिस ने गुरुवार को महिनाम स्थित आम के बगीचे में छापेमारी कर काफी मात्रा में विदेशी शराब के साथ यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement