Darbhanga News: कमतौल. राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गांव में ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ से बदसलूकी करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग गुण नियंत्रण प्रयोगशाला दरभंगा-2 में पदस्थापित सहायक अभियंता प्रेमचंद गुप्ता ने ततैला निवासी सुनील सहनी, सुरेश सहनी व अभिषेक सहनी पर मारपीट व रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 23 नवंबर की दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सहयोगियों के साथ राढ़ी पूर्वी पंचायत में कुम्हरौली से ततैला पथ निर्माण कार्य की जांच कर रहे थे, इस दौरान सभी आरोपित नशे में आकर गाली-गलौज करने लगे. बिना रंगदारी के काम नहीं करने देने की धमकी दी. सड़क निर्माण कार्य की जांच करने के बावत बताये जाने के बाद भी जबरन ठेकेदार बताते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. रंगदारी की मांग की. इससे सरकारी कार्य बाधित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

