Darbhanga News: कमतौल. मद्यनिषेध टीम के सदर-टू के प्रभारी राज किशोर सिंह व पुलिस बलों ने गुप्त सूचना पर माधोपट्टी स्थित निर्माणाधीन गोवर्धन मंदिर से ईंट भट्ठा जानेवाली सड़क किनारे एक बगीचे में झाड़ी से 48 कार्टन मैकडोवल विदेशी शराब बरामद की. साथ ही मौके से एक स्कूटी (बीआर 32 एजे-8822) भी जब्त कर ली. जब्त शराब की मात्रा करीब 415 लीटर बतायी गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि दो कार्टन शराब स्कूटी पर लोड थी और 46 कार्टन शराब झाड़ी के पीछे छिपा कर रखी गयी थी. छापेमारी की भनक लगते ही चार तस्कर भाग निकले. इस मामले में टीम प्रभारी राजकिशोर सिंह ने फरार तस्कर माधोपट्टी निवासी रंजन यादव, सुजीत यादव, मुन्ना यादव एवं विकास यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

