दरभंगा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से क्षेत्र सहायक की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 10 अगस्त (रविवार) को नगर के 10 केंद्र पर होगी. शनिवार को परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगा दिये गये हैं. प्रत्येक परीक्षा कक्षा में दीवाल घड़ी लगाई गई है. एक पाली में आयोजित परीक्षा दोपहर 12 से 2.15 बजे तक होगी. परीक्षा में 6840 परीक्षार्थी आवंटित हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेंगे.
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं सुचारु संचालन को लेकर सभी केंद्र के आसपास 200 मीटर की परिधि में सदर एसडीएम स्तर से निषेधाज्ञा जारी कर दी गयी है. जिला के मुख्य परीक्षा नियंत्रक सह डीएम के स्तर से केंद्र अधीक्षक एवं वीक्षक को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा की तिथि की सुबह नौ बजे तक निश्चित रूप से निर्धारित केंद्र पर उपस्थित रहेंगे. प्रवेश पत्र पर जिस अभ्यर्थी के लिये जो परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, उन्हें उसी केंद्र पर सम्मिलित होने की अनुमति होगी.इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
जिला स्कूल, एमएल एकेडमी ब्लॉक 01, एमएल एकेडमी ब्लॉक 02, सीएम साइंस कॉलेज, प्लस टू शफी मुस्लिम हाइस्कूल, महारानी कल्याणी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइस्कूल एवं प्लस टू एमएआर गर्ल्स हाइस्कूल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

