Darbhanga News: सिंहवाड़ा. प्लस टू माध्यमिक उच्च विद्यालय बिरदीपुर में 11वीं की द्वितीय पाली की द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा 16 दिसंबर को बिना विभागीय अनुमति के एचएम द्वारा स्थगित कर दिये जाने पर बीइओ विनोद कुमार ने मध्य विद्यालय के एचएम मो. सलाउद्दीन को जवाब-तलब किया है. 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है. बीइओ ने बुधवार को विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां सामने आयी. अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में वर्ग संचालन का रूटीन तक नहीं चिपकाया जाता. इस कारण छात्रों को कठिनाई होती है. बीइओ ने मवि एचएम से विद्यालय में नामांकित छात्रों के बावत पूछा तो एचएम कोई जवाब नहीं दे सके. कहा कि रजिस्टर देखकर बतायेंगे. यही हाल विद्यालय के एमडीएम प्रभारी का भी रहा. उनसे सवाल किया गया कि कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया है तो उन्होंने भी रजिस्टर देखकर बताने की बात कही. पंजियों के निरीक्षण में ज्ञात हुआ कि एक शिक्षिका का आकस्मिक और विशेषावकाश जोड़कर एक साथ दिया गया है. इस संबंध में बीइओ ने एचएम को फटकार लगाते हुए नियमावली व छुट्टी के संबंध में विभागीय पत्र के अवलोकन करने की सलाह दी. बीइओ ने बताया कि बिरदीपुर में मध्य और उच्च विद्यालय का संचालन एक ही परिसर में होता है. भवन के अभाव में डीइओ के निर्देश पर विद्यालय का संचालन दो पालियों में होता है. 16 दिसंबर को हाइ स्कूल के एचएम ने शिकायत की थी कि मध्य विद्यालय का संचालन दोपहर तीन बजे तक हुआ. इस कारण छात्रों की परीक्षा नहीं ली जा सकी. बीइओ ने बताया कि मध्य विद्यालय व हाइ स्कूल के एचएम और शिक्षकों में समन्वय की कमी है. बिना विभागीय आदेश के परीक्षा स्थगित कर दी गयी. जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

