Darbhanga News: दरभंगा. मतगणना के दिन विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह सजग है. जिले के सभी क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. प्रत्येक चौक-चौराहों के अलावा संवेदनशील जगहों पर पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गयी है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है.
अफवाह पर नहीं दें ध्यान- एसएसपी
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सभी थानाध्यक्ष व वरीय अधिकारियों को मतगणना के दिन विशेष चौकसी बरतने की सख्त हिदायत दी है. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर व अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने सीएपीएफ व पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च में भाग लिया. एसएसपी ने लोगों से भी किसी तरह के अफवाह पर विश्वास नहीं करने को कहा है. बताया है कि पुलिस पूरी तरह से सजग है. किसी भी तरह की अफवाह पर लोग ध्यान नहीं दें.
किया गया मॉक ड्रिल
उधर, मतगणना के दिन शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने को लेकर एंटी राइट गन, टियर गैस, वाटर कैनन तथा अन्य दंगा निरोधी उपकरणों के प्रयोग से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन पुलिस उपाधीक्षक रक्षित के नेतृत्व में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

