Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने मंगलवार की रात देसी कट्टा के साथ माधोपुर व जकली से एक-एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि दो युवक सोशल मीडिया पर लोगों के बीच दहशत पैदा करने के लिए एक देसी कट्टा लहरा रहे थे. दोनों को चिह्नित कर पुअनि अरुण कुमार सिंह व नरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ जकौली निवासी मो. इस्लाम का बेटा कुरशैद के घर पर छापेमारी की. इस दौरान मो. कुरशैद को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया. मोबाइल चेक करने पर देसी कट्टा के साथ फोटो व वीडियो पाया गया. वहीं पूछताछ में कुरशैद ने बताया कि वीडियो उसी ने बनाया है, लेकिन हथियार उसके पास नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार के संबंध उसने बताया कि माधोपुर के मेरे दोस्त मो. जाकिर के पुत्र मो. मुजाहिद के पास है. पुलिस ने उसे साथ लेते हुए माधोपुर मुजाहिद के घर पर छापेमारी की. मुजाहिद को गिरफ्तार कर उसके घर से देसी कट्टा बरामद कर लिया. पूछताछ के क्रम में मुजाहिद ने कट्टा रखने की बात स्वीकार की. कहा कि 16 दिसंबर की शाम ही घर के पीछे बांसबाड़ी में फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध तरीके से हथियार रखना व सोशल मीडिया पर वायरल करना संज्ञेय अपराध है. दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

