Darbhanga news: दरभंगा. महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ पर शपथ दिलाई गयी. साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट का वितरण किया गया. डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्थानों, पंचायतों, थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया गया. अधिकारी, कर्मचारी, छात्र और नागरिकों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली. शपथ का सार यह है कि वे बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई और अपराध मानेंगे. इसका विरोध करेंगे. इसकी सूचना अधिकारियों को देंगे, ताकि हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और अवसर का अधिकार मिल सके. जिला को- ऑर्डिनेटर ऋषि कुमार ने कहा कि बाल विवाह से जुड़ी किसी भी सहायता या हिंसा होने पर हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

