Photo Akasa Air : दरभंगा. नई दिल्ली से दरभंगा के लिए आकासा एयर की उड़ान सेवा शुक्रवार को शुरु हो गयी. विमान का दरभंगा में भव्य स्वागत हुआ. दरभंगा एयरपोर्ट पर आकासा विमान को वाटर सैल्यूट दिया गया.

इससे पूर्व नई दिल्ली एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के साथ दरभंगा के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखायी और सेवा का शुभारंभ किया.

इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अकासा एयर के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

इस अवसर पर संजय झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ हमें विश्वास है, इस नई उड़ान से मिथिला और बिहार के लोगों के लिए हवाई सफर और सुगम होगा तथा प्रदेश में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को बल मिलेगा.’





Also Read: रेलवे स्टेशन के बाद अब एयरपोर्ट पर भी मैथिली में उदघोषणा, दरभंगा के सांसद ने दी मंत्री को बधाई