मनीगाछी. राजस्व महाअभियान के लिए अंचल क्षेत्र के सभी पंचायतों में लगने वाले शिविर की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. सीओ रविकांत ने बताया कि नेहरा पूर्वी व पश्चिमी के लिए पंचायत भवन नेहरा में प्रथम चरण में 26 अगस्त तथा द्वितीय चरण में आठ सितंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार बाजितपुर पंचायत भवन बिधिपुर में 27 अगस्त व 10 सितंबर, राजे पंचायत भवन पर 28 अगस्त व 11 सितंबर को, भंडारिसम पंचायत भवन पर 29 अगस्त व 12 सितंबर को शिविर लगेगा. वहीं टटूआर पंचायत के ग्राम कचहरी पुस्तकालय टटूआर में 29 अगस्त व 13 सितंबर, कटमा-बहुअरवा पंचायत के सामुदायिक भवन आरीपुर रामपुर मे 30 अगस्त तथा 8 सितंबर, ब्रह्मपुरा-भटपुरा पंचायत के ब्रह्मपुर खेल मैदान कैंपस में सात व 15 सितंबर, बंघात पंचायत के नागेंद्र झा कॉलेज परिसर में 30 अगस्त तथा 16 सितंबर, उजान पंचायत भवन पर 31 अगस्त तथा 17 सितंबर, गंगौली-कनकपुर पंचायत सरकार भवन पर एक तथा 18 सितंबर, पैठान कबई पंचायत भवन पर 30 अगस्त तथा 12 सितंबर, ब्रह्मपुर पंचायत के सामुदायिक भवन सकरी पर 31 अगस्त तथा 13 सितंबर, जगदीशपुर पंचायत सरकार भवन पर एक तथा 15 सितंबर, राघोपुर पश्चिमी पंचायत भवन कायस्थ कवई पर दो तथा 10 सितंबर, मांउबेहट स्थित पुस्तकालय भवन पर 30 अगस्त तथा 11 सितंबर, जतुका-पैकटोल पंचायत सरकार भवन जगदीशपुर में 31 अगस्त तथा 8 सितंबर, राघोपुर पूर्वी पंचायत भवन पर 26 अगस्त तथा 12 सितंबर, राघोपुर उत्तरी पंचायत भवन पर 27 अगस्त तथा चार सितंबर, राघोपुर दक्षिणी पंचायत भवन पर 28 अगस्त तथा 13 सितंबर, चनौर पंचायत सरकार भवन पर 26 अगस्त तथा 10 सितंबर एवं बलौर पंचायत भवन पर 27 अगस्त व 12 सितंबर को शिविर लगाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

