23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: अब स्कूलों में बच्चों का गेटअप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच करेंगे शिक्षक

Darbhanga News:शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों के लिए मॉडल टाइम टेबल जारी कर दिया है.

Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों के लिए मॉडल टाइम टेबल जारी कर दिया है. यह टाइम टेबल सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा में एक समान लागू होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पूर्व की भांति विद्यालय खुलने का समय सुबह 9:30 बजे निर्धारित किया है. बच्चों की छुट्टी शाम चार बजे होगी. एमडीएम एवं मध्यांतर का समय दोपहर 12 से 12:40 बजे तक निर्धारित है. प्रत्येक घंटी 40 मिनट की होगी. 9.30 से 10 बजे तक का समय प्रार्थना आदि के निर्धारित किया गया है. इस अवधि में सबसे पहले बच्चों का गेटअप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों द्वारा की जाएगी. इसके बाद प्रार्थना में बिहार गीत आदि का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा होगी. असेंबली में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहेंगे. प्रत्येक दिन राष्ट्रगान से प्रार्थना सत्र का समापन होगा. इसके लिए लाउडस्पीकर का उपयोग अनिवार्य किया गया है.

खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधि की होगी एक घंटी

मॉडल टाइम टेबल के अनुसार अनिवार्य रूप से प्रत्येक कक्षा में बच्चों के लिए खेलकूद/ संगीत/ नृत्य/ पेंटिंग के लिये एक घंटी होगी. प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करना होगा. एक ही साथ सभी बच्चों के लिए एक तरह की गतिविधि नहीं होगी.

शनिवार को पूरे दिन होगी गतिविधि

शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि होगी. मध्यांतर तक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन होगा तथा भोजन अवकाश एवं मध्यांतर के बाद बाल संसद/ सभा/ खेलकूद/ सृजनात्मक गतिविधि/ अभिभावकों के साथ बैठक होगी. जिस महीने में पांचवा शनिवार आएगा, उस शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पिछले सभी शनिवार में बच्चों द्वारा निर्मित सामग्री/ गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा.

शिक्षक की उपलब्धता के आधार पर निश्चित होगा रूटीन

शिक्षक की उपलब्धता के आधार पर प्रधानाध्यापक रूटिंग का निर्धारण करेंगे. पाठ्यक्रम पूरा करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी. प्रत्येक दिन छात्र-छात्राओं को गृह कार्य देना एवं अगले दिन उसकी जांच शिक्षक का दायित्व होगा. विद्यालय परिसर, वर्ग कक्ष, रसोई घर एवं शौचालय आदि की साफ सफाई के निरीक्षण की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel