16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: धूप खिलने से मिली राहत, पर सर्द पछुआ से राहत नहीं, पांच डिग्री रहा तापमान

Darbhanga News:उतराव-चढ़ाव वाला मौसम का खेल लगातार जारी है. कड़ाके की ठंड झेलने के बाद शनिवार को एक बार फिर मौसम मेहरबान हुआ.

Darbhanga News: दरभंगा. उतराव-चढ़ाव वाला मौसम का खेल लगातार जारी है. कड़ाके की ठंड झेलने के बाद शनिवार को एक बार फिर मौसम मेहरबान हुआ. आसमान से बादल छंटे. धूप खिल गई. इसने ठंड से ठिठुर रहे लोगों को बड़ी राहत प्रदान की. हालांकि सर्द पछुआ हवा के चलते रहने की वजह से ठंड का एहसास पूरे दिन होता रहा, बावजूद दोपहर करीब 12 बजे के बाद धूप में आई हल्की गर्माहट से सुकून मिला. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली. आसमान बादलों से ढाका रहा. सर्द पछुआ हवा बर्फीली मालूम पड़ती रही. घर के भीतर रजाई के नीचे तक में राहत नहीं मिल पा रही थी. करीब तीन सप्ताह से लगातार शीतलहर का कहर झेल रहे लोग शिद्दत से धूप खिलने की राह देख रहे थे. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को तापमान का पर करीब पांच डिग्री नीचे चला आया था. ऐसे में शनिवार का दिन राहत भरा रहा. लोग घरों से बाहर निकले. गुनगुनी धूप का आनंद लिया. हालांकि स्थिति ऐसी रही कि धूप में जहां थोड़ी राहत महसूस हो रही थी, वहीं धूप से हटते ही कनकनी सताने लगती थी. बता दें कि आज अधिकतम तापमान में चार डिग्री की वृद्धि हुई. यह 17 डिग्री के आसपास रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel