Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो. एसके चौधर की अध्यक्षता में रविवार को विवि के संबद्ध महाविद्यालय के प्रधानाचार्य-प्रभारी प्रधानाचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की गयी. इसमें कुलपति ने प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश दिया कि राज्य सरकार एवं उच्च न्यायालय के आलोक में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं सभी वर्ग की महिलाओं से नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि वर्ग का नियमित संचालन हो. कुछ प्रधानाचार्य के अनुरोध पर यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महाविद्यालय अब नियमित प्रतिवेदन अपराह्न साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायेंगे. पूर्व प्रेषित पत्र के हवाले से प्रत्येक महाविद्यालय को कहा गया कि अविलंब छात्र सुविधा केंद्र की व्यवस्था करते हुए विश्वविद्यालय को अवगत करायें. बैठक में भौतिक रूप से वित्तीय परामर्शी सह वित्त पदाधिकारी, कुलसचिव एवं छात्र कल्याण अध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

