सिंहवाड़ा. आवास योजना सर्वे के लिए कार्यरत पीआरएस की लापरवाही के कारण गरीब हितैषी इस महत्वाकांक्षी योजना से जरूरतमंद वंचित हो रहे हैं. इस मामले में राजो पंचायत के रोजगार सेवक गौतम कुमार की लापरवाही सामने आते ही बीडीओ अमरेंद्र पंडित ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक व दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा डीडीसी से की है. मनरेगा के पीओ यशवंत कुमार ने बताया कि पीआरएस के कार्य क्षेत्र से गायब रहने व उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं. वहीं राजो के मुखिया प्रतिनिधि मो. शाहनवाज बाबर ने बताया कि आवास योजना से वंचित अन्य गरीब सहित अनुसूचित जाति के लोग भी दो सप्ताह से उनका इंतजार कर रहे हैं. अब समय समाप्त होने के करीब आ रहा है, लेकिन वे पलटकर पंचायत तक नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि उनका फोन भी बराबर स्विच ऑफ रहता है. शिकायत मिलते ही अधिकारियों ने मामले की तहकीकात की. मोबाइल फोन जांच के दौरान भी स्विच ऑफ पाया गया. इधर सर्वे कार्य की निर्धारित तिथि नजदीक देख योजना के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी पंचायत मुख्यालय में मुखिया रोखसाना खातून से कई बार शिकायत कर चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अविलंब इस पीआरएस हटाकर दूसरे कर्मी की तैनाती नहीं की गयी तो वे लोग योजना से वंचित रह जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है