प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिकारियों को दिया निर्देश 13 सितंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत दरभंगा. जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को होगा. इसे लेकर विभिन्न सरकारी विभागों एवं बैंकों के अधिकारियों के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र ने बैठक की. अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में किये गये कार्यों की जानकारी ली. कहा कि लोक अदालत के लिए सभी अधिकारी एक सप्ताह पूरा समय दें. पक्षकारों से संपर्क कर उन्हें समझौते के लिए प्रोत्साहित करें. अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने का लक्ष्य रखें. न्यायालय में लंबित मामलों के साथ साथ मुकदमा पूर्व मामलों का भी निपटारा करायें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चयनित न्यायालय में लंबित मामलों एवं मुकदमा पूर्व मामलों की अलग अलग सूची उपलब्ध करायें. अधिकारियों से कहा कि पिछली लोक अदालत से बेहतर परिणाम देने का प्रयास करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

