Darbhanga News: गौड़ाबौराम. प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. इसमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व जमीनी की स्थिति पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष काली प्रसाद साहु ने मनरेगा योजना से वर्ष 2022 से लेकर अभी तक की सभी योजनाओं की जांच कराने के लिए कहा. वहीं उपाध्यक्ष सुरेश साहु ने सरकारी निर्देश के आलोक में इस समिति की बैठक प्रत्येक दो माह पर करने की बात कही. सदस्य अशोक सहनी ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आसी व बौराम के शाखा प्रबंधक के द्वारा मनमानी किये जाने के कारण लोगों को ऋण नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. सदस्य हीरा सिंह ने कहा कि भुस्कौल में सूखे स्थान पर 15वीं वित्त योजना से 7.49 लख रुपए की लागत से छठ घाट का निर्माण कराया गया है, जिसका कोई उपयोग नहीं होगा. इसकी जांच होनी चाहिए. बच्चा बाबू राय ने नदैय पंचायत के सभी वार्डों में नल-जल योजना बंद रहने व मुख्य सड़क पर जलजमाव रहने की शिकायत की. राजकुमार झा ने अंचल क्षेत्र के कितनी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, इसकी जानकारी सदन को मिलने की बात कही. उन्होंने दाखिल-खारिज व परिमार्जन कराने के लिए बिचौलियों द्वारा रुपये की अवैध उगाही करने का मुद्दा उठाया. वहीं बीइओ द्वारा अपने निजी आवास में कार्यालय चलाने, विश्वकर्मा योजना के तहत दक्षिणी कसरौर गांव के दर्जनों लोगों को बैंक से ऋण नहीं दिये जाने का भी सदस्यों ने मुद्दा उठाया. मौके पर बीडीओ उमेश कुमार सिंह, सीडीपीओ सुशील कुमार साह, सीओ अभिषेक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, एमओ कुमुद सिंह, भगवान ठाकुर सहित कई सदस्य व अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

