दरभंगा. कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी, सुन्दरपुर निवासी वसी अहमद की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह की है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि वसी अहमद शुक्रवार को अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विशनपुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गये थे. जाने के क्रम में ही ट्रक की ठोकर से शेखाेपुर के निकट घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय व परिजनों की मदद से उन्हें डीएमसीएच लाया गया, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर पुलिस ट्रक को पकड़कर थाना पर ले आयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

