कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के बाघमारा नवटोलिया निवासी रोशन राय की 26 वर्षीया पत्नी सविता देवी की मौत शुक्रवार को करंट लगने से हो गयी. मृतका के ससुर अर्जुन राय ने बताया कि चापाकल में बिजली से संचालित मोटर पम्प लगाा था. पुत्रवधू उससे पानी लेने गयी थी. इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से तेज झटका लगा और वह बेहोश होकर गिर गयी. तत्काल ग्रामीण चिकित्सक को इलाज के लिए बुलाया गया. वहां से पीएचसी कुशेश्वरस्थान ले जाया गया. पीएचसी पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मृतका के पिता प्रखंड के जिमराहा निवासी रोहित राय पीएचसी पहुंचे. बिजली के करंट लगने से मौत की बात को संदेहास्पद बताया. घटना की सूचना तिलकेश्वर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी को दी. सूचना पर उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को भेजा. पीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

