20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मकरमपुर के पहुंच पथ को स्थानीय लोगों ने किया अवरुद्ध

उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मकरमपुर के पहुंच पथ को स्थानीय लोगों द्वारा बांस की जाफरी से घेरकर अवरूद्ध कर दिया गया.

बेनीपुर.उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मकरमपुर के पहुंच पथ को स्थानीय लोगों द्वारा बांस की जाफरी से घेरकर अवरूद्ध कर दिया गया. इससे मंगलवार को छात्र-छात्रा व शिक्षक-शिक्षिकाओं में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस स्कूल को मध्य विद्यालय से प्लस टू तक का दर्जा दे दिया गया, लेकिन आजतक अपना पहुंच पथ नहीं होने से जहां बच्चे इधर-उधर से विद्यालय जाते हैं, वहीं शिक्षक अपनी वाहन सड़क पर लगाकर विद्यालय पहुंचते हैं. वहीं जिस मार्ग से वर्तमान में बच्चे व शिक्षक विद्यालय जाते थे, उसी मार्ग को मंगलवार को अवरुद्ध कर दिये जाने से स्कूल जाने की रास्ता पूर्णतया बंद हो गया है. इसकी सूचना विद्यालय के एचएम इंदिरा देवी ने बीइओ, डीइओ एवं डीएम को देकर निदान करने की गुहार लगायी है. एचएम ने बताया कि विद्यालय के चारों ओर तीन एकड़ बिहार सरकार की जमीन है, फिर भी इसे अपना पहुंच पथ नहीं मिल रहा है. इसे लेकर आठ साल से अंचल, प्रखंड, अनुमंडल का चक्कर लगाते रहने के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई स्थायी निदान नहीं निकाला गया. जैसे-तैसे स्थानीय लोगों से अपमानित होते हुए विद्यालय का संचालन करती हूं. मंगलवार की सुबह सभी बच्चे व शिक्षक-शिक्षिका विद्यालय पहुंचे. वर्ग संचालन हो रहा था. इसी बीच मार्ग को अपनी निजी जमीन बताते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने घेर दिया. इससे विद्यालय से बच्चे व शिक्षकों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि विद्यालय का रास्ता अवरुद्ध हो जाने के कारण बुधवार को सड़क पर ही सुबह छह बजे बच्चों का क्लास लगाया जायेगा. इसकी सूचना बीइओ सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी को दे दी गयी है. इस संबंध में पूछने पर बीइओ इन्दू सिन्हा ने कहा कि एचएम द्वारा जानकारी दी गयी है. मार्गदर्शन के लिए डीइओ को लिखा गया है. वैसे बुधवार की सुबह छह बजे का स्वयं निरीक्षण करुंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel