Darbhanga News: दरभंगा. काफी इंतजार के बाद प्रदेश में 10225 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण सूची जारी कर दी गयी है. वर्तमान में संबंधित शिक्षकों काे केवल जिला आवंटित किया गया है. 10 से 20 अप्रैल के बीच विद्यालय आवंटन की बात कही गयी है. इस बीच स्थानांतरित शिक्षकों से दो शपथ पत्र इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. बता दें कि इसके पहले असाध्य रोग के आधार पर 47 नियमित शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया था. इसके बाद बीपीएससी से बहाल असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षक स्थानांतरित किए गए थे. इस बार 10225 शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है. इसमें असाध्य रोग के आधार पर 226, गंभीर बीमारी के आधार पर 937, दिव्यांगता के आधार पर 2685, मानसिक दिव्यांगता के आधार पर 573, विधवा एवं परित्यक्ता के आधार पर 516 एवं पति के पदस्थापन के आधार पर 5288 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. जिले के 761 शिक्षकों का स्थानांतरण सूची में नाम है. जारी सूची के क्रम संख्या 1983 से 2743 तक जिले में कार्यरत शिक्षकों का नाम है, जिन्हें अंतर जिला की दरकार थी. इन शिक्षकों को अब इ- शिक्षाकोष पोर्टल पर दो शपथ पत्र अपलोड करना होगा. इसके बाद सभी शिक्षकों का 10 से 20 अप्रैल के बीच स्कूल आवंटित किया जाएगा. स्थानांतरण सूची शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी एवं माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल सलाम अंसारी के हस्ताक्षर से जारी की गयी है. सूची में नियोजन इकाई के अधीन कार्यरत शिक्षकों का नाम नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है