Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसो निवासी सुमन झा के बंद घर की खिड़की तोड़कर चोरों ने आठ हजार नगद सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. इसके विरुद्ध सुमन झा की मां सुनौना देवी ने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. दिये आवेदन में कहा है कि गत छह जनवरी को वह अपने मायके चली गई थी. दोनों बेटे बाहर रहते हैं, इसलिए घर बंद था. 12 जनवरी को वापस आयी तो घर की खिड़की टूटी थी. अन्दर देखा गोदरेज, ट्रंक आदि तोड़ कर चोरों ने घर में रखे नकदी सहित 06 लाख के जेवरात की चोरी कर ली है. पता करने पर गांव के ही भुटाय कामति के बेटे फेकन कामति का नाम सामने आया. घर से बच्चे के मुंडन के दौरान गिफ्ट में मिले रुपयों का हार वह कहीं बेचने गया था. इससे लगता है कि चोरी की घटना में उसकी संलिप्तता है. सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

