Darbhanga News: केवटी. प्रखंड क्षेत्र के वंशारा पंचायत में पंचायत समिति फंड से चल रही विकास योजना में नियम को दरकिनार कर खुलेआम काम किया जा रहा है. कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया जाता है. आरइओ सड़क पर बिना विभागीय एनओसी से कार्य दिखाकर सरकारी राशि की लूट का मामला सामने आया है. इससे प्रखंड क्षेत्र में रोष भी है. बताया जाता है कि लालगंज-कोपगढ़ आरडब्लूडी-टू सड़क पर कोपगढ़ में राजा सल्हेस स्थान से गंगा पासवान के घर तक पीसीसी कार्य चार सप्ताह पहले किया गया है. कार्य स्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड नहीं दिख रहा है. पंचायत समिति सदस्य सह प्रमुख जीबछी देवी की अनुशंसा पर वंशारा पंचायत से एनओसी लेकर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गयी है. मार्च माह में पीसीसी सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया गया. यह खबर सार्वजनिक होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एक दूसरे मामले में वंशारा से कमलदह आरडब्लूडी-टू सड़क पर मोहनपुर में मोहन पासवान के घर से चंदर पूर्वे के घर तक पीसीसी कार्य के नाम पर पंचायत समिति फंड से 13 लाख रुपये का भुगतान किया गया, परंतु पीसीसी कहीं नहीं दिख रही है. पूरी आरइओ सड़क की हाल ही में कालीकरण की गयी है. वहीं योजना संख्या सात वित्तीय वर्ष 2024-2025 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 13 लाख रुपए के वारे-न्यारे किये गये हैं. इस संबंध में वंशारा के पंचायत सचिव गोविंद कुमार बताते हैं कि पंचायत से कार्य नहीं होने का एनओसी ग्राम पंचायत से दिया गया है. सभी कागज प्रखंड में है. वहीं से जानकारी मिल सकती है. वहीं इस बावत पूछे जाने पर आरइओ-टू के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिना विभाग के एनओसी लिए कोई कार्य नहीं कर सकता है. दोनों योजना का एनओसी विभाग से नहीं लिया गया है.
कहते हैं विधायक
वहीं इस संबंध में स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि उनके संज्ञान में भी यह बात आयी है. सरकारी राशि की लूट-खसोट करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. जांचोपरांत कार्रवाई तय है.
कहते हैं प्रमुख
इस बाबत प्रमुख जीबछी देवी ने पक्ष जानने के लिए फोन किये जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कार्य के बाद भुगतान लिया गया है. हमको बेवजह परेशान किया जा रहा है.
कहते हैं बीडीओ
वहीं बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी रूखसार ने बताया कि अभी जिला जा रही हूं. दो-तीन अधिक व्यस्तता है. नाजिर से बात कर लीजिए. वहीं प्रखंड नाजिर विकास कुमार ने बताया कि फाइल देखकर बतायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

