Darbhanga news: दरभंगा. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जुनैद आलम की अदालत ने जमाबंदी में हेराफेरी करने तथा रिश्वत की मांग के आरोप में दायर नालसी मामले में जिला समाहर्ता, मनीगाछी सीओ सहित अन्य आरोपितों के विरुद्ध बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार वाजितपुर थाना क्षेत्र के माऊबेहट निवासी राम नारायण ने जमाबंदी में हेराफेरी करने तथा रिश्वत की मांग का आरोप लगाते हुए मनीगाछी के सीओ रवि कुमार, राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नालिसी दर्ज की है. न्यायालय ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला समाहर्ता एवं आरोपित सीओ सहित अन्य के विरुद्ध नोटिस का आदेश दिया है. वहीं एक अन्य नालिसी में फेकला थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी होमगार्ड नरेश झा ने कादिराबाद स्थित होमगार्ड के डीएसपी फैज अहमद के विरुद्ध 50 हजार रुपये की मांग करने तथा गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

