Darbhanga News: दरभंगा. फुटपाथी विक्रेताओं को आर्थिक मजबूती देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने वित्तीय सहायता ऋण की राशि में वृद्धि की है. कार्यशील पूंजी ऋण की पहली व दूसरी किस्त की राशि में इजाफा कर दिया है. शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर नगर निगम के माध्यम से ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया निगम के स्तर से शुरू कर दी गई है. आवेदन नि:शुल्क है. आदर्श आचार संहिता को लेकर आवेदन की प्रक्रिया बाधित हो गयी थी. बता दें कि आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा पीएम स्व-निधि योजना के तहत बिना गारंटी कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान की जाती है. ससमय भुगतान कर बैंक से एनओसी लेकर दूसरी व तीसरी किस्त ऋण की राशि के लिए वेंडर आवेदन कर सकते हैं. यह योजना समय पर भुगतान करने वालों को प्रोत्साहन देती है. पहली बार मिलेंगे 15 हजार रुपये पूर्व में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये पहली बार ऋण स्ट्रीट वेंडरों को मिलता था. अब वर्जन 2.0 में योजना का बदलाव कर सरकार ने राशि को बढ़ाकर ऋण की राशि 15 हजार रुपये कर दिया है. दूसरी किस्त की राशि में 15 हजार से 25 हजार रुपये का वृद्धि की गयी है. तीसरी किस्त की राशि 50 हजार में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नये आवेदक को अपनी दुकान का बतौर साक्ष्य जीपीएस फोटो, आधार, बैंक खाता, लिंक मोबाइल नंबर आदि देना होगा.
कहते हैं अधिकारी
स्ट्रीट वेंडरों के लिए ऋण राशि के आवेदन प्रक्रिया विभागीय स्तर से बंद था. नया पोर्टल लॉन्च किया गया है. ऋण राशि को रिवाइज कर 10 से 15 हजार, दूसरी किस्त 15 से 25 हजार तथा तीसरी किस्त 50 हजार रुपये किया गया है. ऋण ससमय भुगतान कर बैंक से एनओसी वेंडर लेंगे. इसके बाद निगम के माध्यम से ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. निगम स्तर से आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क चल रही है.
– संतोष कुमार सिंह, सिटी मिशन मैनेजरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

