दरभंगा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के चार नवंबर तक के मौसम पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे तक चक्रवाती तूफान का प्रभाव बरकरार रहने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा की भी संभावना है. एक नवंबर की दोपहर के बाद मौसम में सुधार के संकेत हैं. इस अवधि में अधिकतम तापमान 25 से 28 एवं न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में सात से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चलने की संभावना है. चार-पांच नवंबर को पछिया हवा चल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

