Darbhanga News: बिरौल.बेनीपुर-बिरौल मुख्य सड़क एनएच-56 स्थित शिवनगरघाट पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की देर शाम एक होटल संचालक व उसके पिता पर कथिततौर पर नशे में धुत्त युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जाता है कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के निरंजन कुमार झा अपने होटल पर काम कर रहे थे, इसी बीच पंकज पासवान, विवेक पासवान व करण पासवान नशे की हालत में होटल पर पहुंचे. बिना पैसे दिए सिगरेट का पैकेट उठा लिया. होटल मालिक ने पैसे की मांग की तो तीनों ने मारपीट व तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला कुछ देर के लिए शांत हुआ, लेकिन आरोपित अपने अन्य साथियों के साथ वापस पहुंचे और लोहे के रॉड से निरंजन झा व उनके पिता सुरेन्द्र झा पर हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल हो कर दिया. दोनों को उपचार के लिए बिरौल पीएचसी में भर्ती कराया गया है. हमलावरों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की और गल्ले से करीब आठ हजार नकद भी ले लिए. हालांकि ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में बिरौल थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

