दरभंगा. राजगीर में हीरो एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 अगस्त को होगा. सात सितंबर तक होने वाली प्रतियोगिता के प्रचार को लेकर पूरे बिहार में हॉकी ट्रॉफी रथ का भ्रमण हो रहा है. 22 अगस्त को रथ समाहरणालय पहुंचा. हॉकी गौरव ट्रॉफी रथ यात्रा में आयी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की टीम को डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी एवं उपनिदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने पाग एवं चादर से सम्मानित किया. डीएम एवं एसएसपी को एशिया कप का शुभंकर भेंट किया गया. डीएम ने कहा कि एशियन हॉकी में लोग दर्शक के तौर पर जरूर सहभागिता दें. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने ट्रॉफी गौरव यात्रा रथ का स्वागत किया. मौके पर विभिन्न खेल तथा खेल संघों से जुड़े लोग मौजूद थे. इनमें आशीष कुमार, तरुण प्रकाश, डॉ महताब आलम, रविंद्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार झा, मनीष कुमार कोहली, कंचन कुमारी, ज्योति कुमारी, राकेश कुमार सिंह, बलदेव मेहता, अरुण ठाकुर, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, सोनाली, रुपाली वर्मा, प्रतिभा कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

