स्कूल के समीप ही एक दिन पहले तीन अपराधियों ने मार दी थी गोली इलाज के क्रम में बीती देर शाम तोड़ा दम मधुबनी फुलपरास के रहनेवाले थे शिक्षक दूसरे स्कूल में योगदान करने से पहले कर दी गयी हत्या तारडीह. अपराधियों की गोली से जख्मी प्राथमिक विद्यालय मधपुर के शिक्षक बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर की मौत हो गयी. मालूम हो कि गुरुवार की दोपहर स्कूल से कुछ ही दूर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिसमें वे जख्मी हो गये थे. हालांकि गोली लगने के बावजूद वे साहस करते हुए बाइक चलाकर स्कूल पहुंचे. गोली लगने की जानकारी दी. शिक्षकों व स्थानीय लोग उन्हें समीप के निजी अस्पताल ले गये. वहां से उन्हें पंडौल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनकी गंभीर स्थिति देख दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी. शिक्षक मधुबनी जिलान्तर्गत फुलपरास थाना क्षेत्र के सुगापट्टी गांव के रहने वाले थे. वे अविवाहित थे. उनकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी. बीपीएससी से चयनित होकर वे मनीगाछी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मधपुर में पहले शिक्षक व बाद में बतौर प्रभारी एचएम बने थे. उनका स्थानांतरण अन्य स्कूल में हो गया था. गुरुवार को बीएलओ कार्य को लेकर वे कागजात सुपुर्द कराने जा रहे थे. इसके बाद गुरुवार को ही वे स्थानांतरित जगह पर योगदान के लिए जानेवाले थे, परंतु इसी बीच उनके साथ यह घटना घटी, जिसमें उनकी जान चली गयी. इधर इस घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. स्कूल के आसपास के लोग समेत स्कूली शिक्षक भी किसी तरह की बात बताने से परहेज कर रहे हैं. इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को जानकारी मिलते ही पंडौल स्थित निजी अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली. वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी देने पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने पूछताछ की. वहीं मृतक शिक्षक के परिजन विश्वनाथ कुमार ने बताया कि मामले को लेकर सकतपुर थाना में गुरुवार को ही आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गयी. परिजनों का कहना है कि परिवार में राजेश सबसे बड़ा बेटा था. उसीके सहारे परिवार चलता था. बताया कि अभी तक मनीगाछी के किसी भी पदाधिकारी ने सुधि नहीं ली है. बेता थाना में इस मामले में मृतक के भाई के फर्द बयान लिया गया है. बताया जाता है कि इसके आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

