13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: प्रोन्नति का रास्ता साफ होने से विशिष्ट व बीपीएससी शिक्षकों में खुशी

Darbhanga News:विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापक को प्रोन्नति दी जाएगी.

Darbhanga News: दरभंगा. विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापक को प्रोन्नति दी जाएगी. प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों को कक्षा छह से आठ के शिक्षकों में प्रोन्नति मिलेगी. नवमी एवं दसवीं कक्षा के लिए बहाल माध्यमिक शिक्षकों को उच्च माध्यमिक कक्षा के शिक्षक पद पर प्रोन्नति मिलेगी. आठ वर्षों की सेवा काल के आधार पर प्रमोशन मिलेगा. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि जो शिक्षक, पूर्व में नियोजित शिक्षक पद पर पदस्थापित थे, उस सेवाकाल का भी उनको लाभ मिलेगा. अर्थात वांक्षित सेवा अवधि में नियोजन अवधि का सेवा काल जुड़ेगा. इससे विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों में हर्ष का माहौल है. उन्हें लग रहा है कि विभाग प्रमोशन में निरंतरता का लाभ दे रहा है तो आज न कल, उन्हें वेतन संरक्षण के साथ-साथ वेतन में भी सेवा निरंतरता का लाभ हासिल हो जाएगा.

करीब 20 हजार शिक्षकों को मिलेगा लाभ

बताते चलें कि जिले में करीब 20 हजार शिक्षक विशिष्ट शिक्षक एवं बिहार सेवा आयोग से बहाल विद्यालय अध्यापक पदों पर कार्यरत है. इसमें से करीब करीब आधे से ज्यादा शिक्षक पहली से पांचवी के लिए प्राथमिक एवं नवमी तथा दशमी कक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षक पद पर पदस्थापित हैं. इन्हें यह लाभ मिलने की संभावना है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार झा का मानना है कि सरकार धीरे-धीरे विशिष्ट शिक्षकों की वाजिब मांग की ओर कदम बढ़ा रही है. शिक्षक नेता शाहनवाज आलम कहते हैं कि सरकार को सेवा निरंतरता का सभी लाभ विशिष्ट शिक्षकों को देना चाहिए. बताते चलें कि शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने से उन्हें अगले ग्रेड का वेतन मिलने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel