Darbhanga News: कमतौल. धरमपुर निवासी दीपक कुमार पासवान ने चार अज्ञात बदमाशों पर पिस्टल का भय दिखाकर बाइक लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि रविवार सुबह करीब आठ-नौ बजे के बीच मुहम्मदपुर से घर आ रहे थे, इसी क्रम में टेकटार स्थित पेट्रोल पंप व मिथिला ढाबा के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने रोक लिया. पिस्टल सटाकर बाइक छीन ली और कमतौल की ओर भाग गए. बाइक चचेरे ससुर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनपुरडीह निवासी संजय पासवान की थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

