बहादुरपुर. ब्रेन हेमरेज से तारालाही के पूर्व मुखिया कुणाल उज्जवल सोनी उर्फ लाल बाबू मंडल (55) का निधन हो गया. शुक्रवार सुबह से यह खबर सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उनके घर पर जुटने लगी. बता दें कि मृतक लाल बाबू मंडल की पत्नी रूपम सिन्हा वर्तमान में तारालाही पंचायत की मुखिया हैं. लालबाबू की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों की भी आंखें नम हैं. पैतृक गांव तारालाही में उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पीछे पत्नी सिन्हा के अलावा एक पुत्र व दो पुत्रियों को छोड़ गए. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात वे शौच के लिए बाथरूम गए, इसी दौरान हुए वहीं गिर गए. परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. वे पूर्व में दो बार पंचायत के मुखिया रहे. वर्तमान में पत्नी मुखिया है. इस पर प्रखंड मुखिया संघ के सदस्यों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. संघ के अध्यक्ष श्यामनंदन यादव, नागेश्वर पासवान, वसंत कुमार झा, सुरेश कामति, दयाराम मुखिया, मनोज कुमार सिंह, कैलाश कुंवर, चंद्रावती देवी, प्रियंका कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि सूरज कुमार, संजीव कुमार चौधरी, अभयनाथ मिश्रा, पसंस जगदीश पंडित आदि ने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

