दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फैजुल्लाह खां मुहल्ला निवासी दस्तगीर अंसारी ने बैंकर्स कॉलोनी निवासी अंकुर गुप्ता, अनिल शर्मा, कार्तिक कुमार सहित 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज करायी है. बूथ लूटने तथा हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा है कि खान चौक स्थित पीएचडीइ कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 244 पर वह पोलिंग एजेंट था. शाम लगभग 5.45 बजे मतदान केन्द्र बंद होने को था. इसी दौरान अंकुर गुप्ता 20-25 लोगों के साथ केन्द्र के अंदर आ गया. पिस्टल निकालकर गाली देने लगा. पिस्टल के बट से सिर पर मारा. मौलागंज निवासी अनिल शर्मा अस्तुरा से हमला कर दिया. इससे सिर पर जख्म हो गये. कार्तिक कुमार ने गाली देते हुए हाथ से मारा. अर्द्धसैनिक बल के जवानों को आते देख सभी भाग गये. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

