Darbhanga News: सिंहवाड़ा. वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय सिमरी की प्रभारी शिक्षिका शशिप्रभा व आदेशपाल अनामिका कुमारी के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं मारपीट में तब्दील हो गयी. इस कारण विद्यालय में हाइ-बोल्टेज ड्रामा होता रहा. छात्र-छात्राएं विवाद के देख दोपहर में ही विद्यालय से निकल गये. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सिमरी थाना पर न्याय की गुहार लगायी. वहीं सिमरी पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर विद्यालय भेज दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीइओ केएन सदा से की. शिकायत मिलने पर डीइओ विद्यालय पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही शिक्षक-शिक्षिका ने शिकायतों की झड़ी लगा दी. अधिकारी ने आवेदन देने के लिए कहा. इसपर दो दर्जन से अधिक शिक्षक ने डीइओ को आवेदन सौंपा. हालांकि आदेशपाल अनामिका कुमारी डीइओ के आने से पहले ही विद्यालय से निकल चुकी थी. डीइओ ने प्रभारी एचएम शशिप्रभा से पूछताछ की. एचएम का कहना था कि वह टीसी लेकर आयी थी. मुझसे हस्ताक्षर करने के लिए कहा. काम में व्यस्त रहने के कारण टीसी पर हस्ताक्षर करने में थोड़ा विलंब होने पर वे आपे से बाहर आकर विवाद करते हुए मारपीट पर उतारू हो गयी. वह इस तरह का मामला पूर्व में भी बहुत लोगों के साथ कर चुकी है. डीइओ ने आदेशपाल को भी उपस्थित होने को कहा, लेकिन वह विद्यालय नहीं आयी. इसके बाद डीइओ ने बताया कि आदेशपाल से स्पष्टीकरण पूछते हुए निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. अधिकारी ने लिपिक रामपवित्र सिंह से भी पूछताछ की. वहां से निकल सिमरी बीआरसी का जायजा लिया. इस दौरान बीइओ विनोद कुमार से भी पूछताछ की. मौके पर मुखिया दिनेश महतो, सरपंच अशोक पासवान, उपमुखिया सत्तो ठाकुर, भूषण ठाकुर, तेतर यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

