Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. मैरची गांव में आपसी विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में घायल रंजीत झा की पत्नी रिंकू देवी ने थाना में आवेदन सौंप सौरभ झा, सरवन झा सहित कई लोगों पर मारपीट कर गंभीर रूप से पति को घायल कर देने का आरोप लगाया है. बताया है कि सभी आरोपित पति के साथ बराबर गाली-गलौज व मारपीट करते रहते हैं. उन्होंने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

