दरभंगा. डीएम राजीव रौशन के निर्देशानुसार कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल दरभंगा द्वारा गर्मी में जल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए चापाकलों की मरम्मति-जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. कहीं भी चापाकल के खराब और नल जल योजना के बंद होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में दी जा सकती है, जिसका निदान किया जाएगा. जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06272220256 है. बहादुरपुर के लोग मो. 8544429017, हायाघाट में 9138106746, हनुमाननगर में 9006529891, बहेड़ी में 8544428898, नगर निगम में वार्ड 24 से 48 के लिये 8544429017, नगर निगम वार्ड नंबर 01 से 24 के लिये 7073758523 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं सिंहवाड़ा के लोग मो. 9708763131, जाले में 8935008628, मनीगाछी में 8749910850, तारडीह में मोबाइल नंबर 9015636325 पर लोग कॉल कर सकेंगे. इन सभी प्रखंड एवं वार्ड के नोडल पदाधिकारी सहायक अभियंता राकेश कुमार रंजन बनाये गये हैं, जिनका मोबाइल नंबर 8544428693,7909010620 है. बेनीपुर में मो. 8544428900, अलीनगर में 9113740396, किरतपुर में 9990576630, घनश्यामपुर एवं गौड़ाबौराम में 9873778272, बिरौल में 9934809802, कुशेश्वरस्थान में 9608703858 एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लोग मोबाइल नंबर 7352297264 पर समस्या बता सकते हैं. इन प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी सहायक अभियंता धर्मपाल बैठा को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8544428694, 9430671971 है. विभाग ने कहा है कि संबंधित कर्मी एवं अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करेंगे तो विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

