Darbhanga news: घनश्यामपुर. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने गुरुवार को घनश्यामपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, अभिलेखों का रख-रखाव, अपराध नियंत्रण की व्यवस्था, हत्या, लूट व एससी-एसटी से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा की. पुलिस अधिकारियों को लंबित कांडों का जल्द निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुअनि अशोक कुमार, पुअनि अश्विनी कुमार, पुअनि रजनीश कुमार, प्रशांत कुमार, मिथिलेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

