दरभंगा. नाका एक स्थित कादिराबाद विद्युत उपकेंद्र का बाजार समिति फीडर शनिवार को तीन घंटे तक शटडाउन पर रहेगा. मेंटेनेंस कार्य के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान नाका एक, नीम पोखर, कादिराबाद, कर्पूरी द्वारा, आजमनगर, रुहेलागंज, शिवधारा, शिक्षक कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. वहीं लक्ष्मीसागर गैस गोदाम फीडर में धर्मपुर जाने वाले रूट का भी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी. ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस कार्य के लिए आपूर्ति बंद की जायेगी. संबंधित ट्रांसफार्मर से जुडे उपभोक्ताओं को तय समय तक बिजली की आपूर्ति नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

