19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : जिले में 178 स्थलों पर हुई पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति

डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर बताया है कि ईद-मिलाद-उल-नबी पर्व पांच सितंबर को मनाने की सूचना है.

ईद-मिलाद-उल-नबी पर्व आज

डीएम एवं एसएसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश

दरभंगा. डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर बताया है कि ईद-मिलाद-उल-नबी पर्व पांच सितंबर को मनाने की सूचना है. इसे लेकर सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. बताया गया कि जिले में 178 स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची पहले से ही तैयार है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरत उनके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जा सके. सोशल मीडिया सेल सतत निगरानी रखेगी तथा गलत खबर एवं अफवाह फैलाये जाने की स्थिति में तत्काल खण्डन कर लोगों को सही तथ्यों की जानकारी देगी. आपति जनक पोस्टों को अविलम्ब हटाते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित होगी.

यातायात सुचारू रखने पर बल

कहा गया है कि सामूहिक नमाज के समय कई सड़कों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो जाती है. नमाज में जाने एवं वापस आने के समय चौक-चौराहों पर काफी भीड़ एकत्र हो जाती है, जिसके कारण भी यातायात प्रभावित होती है. प्रभारी यातायात को आदेश दिया गया है कि सभी चौक-चौराहों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करते हुये विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे.

सभी तरह का अवकाश स्थगित

कहा गया है कि पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के अवकाश अगले आदेश तक लिए स्थगित किये जाते हैं. क्यूआरटी टीम का गठन कर दिया गया है. भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु सादे लिबास में महिला सहित अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. पुलिस एवं अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति 05 सितंबर की सुबह से जुलूस समाप्ति तक होगी.

जिला नियंत्रण कक्ष गठित

समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष 05 सितंबर की सुबह से जुलूस समाप्ति तक चालू रहेगा. ईदगाह, मस्जिद पर पुलिस बल प्रतिनियुक्ति किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel