31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

थाना से गायब हो गयी ई चालान काटने वाली मशीन

लहेरियासराय थाना से स्कूटी ले जाने का प्रकरण के कुछ दिन बाद ही ई-चालान काटने वाली मशीन (एचएचडी मशीन) गायब हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दरभंगा. लहेरियासराय थाना से स्कूटी ले जाने का प्रकरण के कुछ दिन बाद ही ई-चालान काटने वाली मशीन (एचएचडी मशीन) गायब हो गयी. मशीन विगत 15 दिनों से गुम है. अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने अपने कर्तव्य का इतिश्री करते हुए थाना में सनहा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने चालान काटने वाली मशीन की खोजबीन की, तो पता चला की मशीन नहीं मिल रही. आखिर थाना से चालान काटने वाली मशीन कहां चली गयी, इसका जवाब किसी पुलिस अधिकारी के पास नहीं है. संभावना जतायी जा रही है कि उपयोग करने के बाद बाहर ही कहीं पर मशीन छोड़कर पुलिस वाले वापस थाना आ गये होंगे. किसने यह लापरवाही की, इसकी जिम्मेवारी तक तय नहीं की गयी है. टेक्निकल सेल का जब सहयोग लिया गया, तो मशीन का लोकेशन थाना परिसर ही दिख रहा है. दूसरी मशीन थाना में उपलब्ध नहीं होने के कारण वाहन चेकिंग के दौरान चालान नहीं काटा जा रहा है.

पहले भी थाना से गायब हो चुकी है स्कूटी

बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही थाना परिसर से गायब एक स्कूटी को एक पुलिसकर्मी के घर से बरामद किया गया था. इस मामले में दो पुलिस कर्मी ओम प्रकाश यादव व रंभा कुमारी को एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलारेड्डी ने निलंबित कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel