सिंहवाड़ा.
सिमरी व सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने होली में नशे की हालत में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने मनिकौली पंचायत के रजोखर पोखर के निकट नशे में लोगों को पकड़ने गयी. वहीं पुलिस को देख नशेड़ी उग्र हो गये. पुलिस बल की कमी देखते हुए एएसआइ नौलेश कुमार ने गश्ती टीम को बुलाया. इसके बाद मशक्कत कर शेरहा टोल निवासी नशेड़ी नीतीश कुमार, राजीव सहनी, लक्ष्मण सहनी व राजू कुमार को दबोच लिया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने पर सभी में नशापान की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार नशेड़ियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं सिमरी पुलिस ने कमरौली में नशे की हालत में शिवम सहनी व जलवार के गणेश झा को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.बाइक से शराब ले जा रहा युवक गिरफ्तार, भागने में सफल रहा एक तस्कर
सदर.
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की देर शाम अपाचे बाइक से शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दूसरा भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनकी निवासी हरेराम के पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपने साथी के साथ अपाचे बाइक पर बोरे में बंद कार्टन में शराब छिपाकर ले जा रहा था. इसी क्रम में लक्ष्मीपुर-हसनपुर मार्ग में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही बाइक पर पीछे बैठा युवक भाग निकला. वहीं आगे चालक को पुलिस ने दबोच लिया. तलाशी लेने पर कार्टन में बोरे में छिपाकर रखी गई 16.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस व तस्कर के बीच हल्की खींचातानी भी हुई, जिससे शराब की कुछ बोतलें टूट गईं. पुलिस ने फरार तस्कर की पहचान जानने की कोशिश की तो पकड़े गए युवक ने जानकारी देने से इंकार कर दिया. इस संंबंध में सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर शराब माफियाओं से जुड़े अन्य सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है. धराये तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है