Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बाजार समिति, शिवधारा स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. बताया कि मतगणना के दिन विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. मतगणना केंद्र पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से हर एक गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. पूरे मतगणना परिसर को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित किया गया है, ताकि पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. निरीक्षण के दौरान उप निदेशक जन सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

