दिल्ली एयरपोर्ट की एटीएस में तकनीकी गड़बड़ी से हवाई सेवा प्रभावित
विमानों के रद्द होने तथा लेटलतीफी से यात्रियों को हुई परेशानीदरभंगा. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक सर्विस (एटीएस) की तकनीकी प्रणाली में आई गड़बड़ी के कारण देशभर में उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा. इसका सीधा प्रभाव दरभंगा एयरपोर्ट की हवाई सेवाओं पर भी देखा गया. दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया. जबकि अकासा एयर और इंडिगो की फ्लाइटें देरी से दरभंगा पहुंची. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रनवे से हटाकर होल्डिंग एरिया में भेजा गया
जानकारी के अनुसार सुबह से ही दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के टेक ऑफ और लैंडिंग में बाधा आने लगी थी. एयर ट्रैफिक सिस्टम में तकनीकी फेलियर की सूचना मिलते ही कई विमानों को रनवे से हटाकर होल्डिंग एरिया में भेज दिया गया. कुछ उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डों पर डाइवर्ट करने किया गया. इसी क्रम में दिल्ली से दरभंगा के लिए निर्धारित स्पाइसजेट की उड़ान को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया. एयरलाइन की ओर से यात्रियों को एसएमएस और मेल के जरिए सूचना दी गई. हालांकि कई यात्री पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. उड़ान रद्द होने से वे खासे नाराज दिखे.
वहीं, अकासा एयर और इंडिगो की दरभंगा आने वाली फ्लाइटों में औसतन आधा से एक घंटे की देरी दर्ज की गई. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में एटीएस सर्वर से जुड़ी तकनीकी समस्या के चलते उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. देर रात तक समस्या के समाधान की संभावना जताई जा रही है.16 विमानों का हुआ आवागमन
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 16 विमानों का आवागमन हुआ. आज यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद महानगरों के लिये उड़ान सेवा संचालित की गयी. दिल्ली व मुंबई के लिये एक दर्जन फ्लाइट उड़े. कोलकाता व हैदराबाद के लिये चार प्लेन की आवाजाही हुई. गुरुवार को 14 विमानों में 2328 लोगों ने आवागमन किया. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 से दरभंगा से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिये घरेलू विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. बेंगलुरु के लिये विमान सेवा ठप रहने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

