15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : दरभंगा ट्रांसपोर्ट की बस सेवा अभी कुछ दिन और रहेगी बाधित

विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा के यात्रियों की परेशानी अभी कुछ दिनों तक और बनी रहेगी.

बरकरार रहेगी बस यात्रियों की परेशानी

चुनाव कार्य में को लेकर मधुबनी भेजी जा रही सरकारी बसें

मधुबनी डीटीओ की मांग पर 32 बस भेजी जा रहीदरभंगा के चुनाव में लगायी गयी थी 28 बसें

दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा के यात्रियों की परेशानी अभी कुछ दिनों तक और बनी रहेगी. दरअसल, चुनाव कार्य में शामिल करने के लिए दरभंगा डिपो की सभी सरकारी बसों को मधुबनी भेजा जा रहा है. मधुबनी के डीटीओ ने दरभंगा बस डिपो के अधीक्षक से संपर्क कर बसें मांगी थी. दरभंगा डिपो से कुल 32 बसों को मधुबनी भेजा जा रहा है. इस कारण दरभंगा से चलने वाली सरकारी बस की सेवा का लाभ लोगों को अभी नहीं मिलेगा.

विभिन्न रूटों पर चलायी जाती बसें

दरभंगा डिपो से प्रतिदिन विभिन्न रूटों पर करीब तीन दर्जन बसों का परिचालन होता है. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी समेत कई रूट शामिल है. इस बीच बसों को चुनाव कार्य में लगाये जाने से यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना पड़ रहा था. दरभंगा में मतदान कार्य संपन्न होने के बाद अब बसों को मधुबनी भेजे जाने से यात्रियों की परेशानी तत्काल समाप्त नहीं होने जा रही है. बताया जाता है कि दरभंगा के चुनाव में 28 बसों का उपयोग किया गया था. डिपो प्रबंधन के अनुसार 11 नवम्बर को मधुबनी में चुनाव सम्पन्न होने के बाद बसों को वापस लाया जाएगा. इसके बाद ही नियमित परिचालन हो सकेगा. तब तक यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से सफर करना होगा.

कुछ रूटों पर बस परिचालन की मांग

यात्रियों का कहना है कि परिवहन विभाग को कुछ रूटों पर सीमित बस सेवा चालू रखना चाहिये. इससे आमजन को अधिक परेशानी नहीं होती. हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार चुनावी प्राथमिकता के कारण अभी कुछ दिनों तक बस का परिचालन संभव नहीं है.

15 नवंबर से दरभंगा डिपो से बसों का परिचालन सामान्य होने की संभावना है. दरभंगा के चुनाव में 28 बसों को लगाया गया था. मधुबनी डीटीओ की मांग पर 32 बसों को वहां भेजा जा रहा है.

कुमार अमित श्यामला, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel