19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा ने सुपौल को 47 रनों से हराया

रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान दरभंगा की जीत का सफर जारी है.

दरभंगा. रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान दरभंगा की जीत का सफर जारी है. गुरुवार को दरभंगा ने सुपौल को 47 रनों से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर दरभंगा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 50 ओवर के मैच में 49.1 ओवर खेलते हुए 220 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में टीम सफल रही. भाष्वन भारद्वाज ने 55 गेंदों पर 46 रन बनाए. अभिषेक कुमार महतो ने 38 गेंदों पर 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. ओपनर बल्लेबाज मुकेश कुमार सहनी ने 38 रन बनाए. इनके अलावा जयशंकर कुमार ने 22, सन्नी ने 33 रनों का योगदान किया. आरभ झा तीन रन बनाकर नाबाद लौटे. सुपौल की ओर से सुशील व दिवाकर झा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार-चार बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया. अनमोल व मो. शान करीम को एक-एक सफलता हाथ लगी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम 41.5 ओवर में 173 रन ही बना सकी. सुशांत कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर 93 रन बनाए. सुपौल का पहला विकेट 46 रन पर गिरा. एक छोड़ पर सुशांत टिके रहे, लेकिन दूसरे छोड़ से निरंतर विकेट गिरता रहा. अमन कुमार 14, दिवाकर झा 25 व वरुण कुमार ने 16 रन बनाए. अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. दरभंगा की ओर से आरव झा ने तीन विकेट झटके. मणिकांत यादव ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया. अंकित चौधरी, अनिकेत राज व मुकेश को एक-एक सफलता हाथ लगी. मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुपौल के सुशांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि पांच अप्रैल को शिवहर व सीतामढ़ी के मैच खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें