18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: फायरिंग करते रहे अपराधी, डटे रहे दोहथा के ग्रामीण, पूरे गिरोह को घेर किया पुलिस के हवाले

Darbhanga News:घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के सक्रिय सहयोग से अंतर राज्यीय चोर गिरोह का उद्भेदन करने में पुलिस को कामयाबी मिली.

Darbhanga News: बिरौल. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के सक्रिय सहयोग से अंतर राज्यीय चोर गिरोह का उद्भेदन करने में पुलिस को कामयाबी मिली. इस मामले में सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी बुद्धपाल, वीर सिंह, प्रसादी, धर्मपाल, सेवा सिंह, मंगल सिंह उर्फ मउ और कन्हैयालाल को घेरने के दौरान गांव के लोगों ने साहस दिखाया. फायरिंग के बावजूद किसी ने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस को मौके तक पहुंचने में पूरा सहयोग दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस के साथ खड़े रहेंगे. इस घटना के बाद दोहथा गांव के लोगों की बहादुरी की पूरे इलाके में सराहना हो रही है.

परिजन संग समस्तीपुर में रहता है गिरोह

बता दें कि गिरफ्तार सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये लोग वर्तमान में समस्तीपुर जिले के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास अपने परिवार के साथ रह रहे थे. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बिहार सहित देश के कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

फेरी लगा करते थे रेकी, रात में देते थे घटना को अंजाम

ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बताया कि यह गिरोह फेरी का काम करने के बहाने गांव-शहर में घूमता था. इसी दौरान लोगों के घरों की रेकी करता था. आरोपित सामान्य वेशभूषा में बर्तन, कपड़े या अन्य घरेलू सामान बेचने का नाटक करते थे, जिससे किसी को उनपर शक न हो. इसके बाद सुनसान व कम पुलिस गश्त वाले इलाकों को चिह्नित कर रात में योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ग्रामीण एसपी ने बताया कि ये लोग किसी एक जिले में कई दिनों तक रुककर स्थानीय गतिविधियों, बाजार, पुलिस की गश्ती व्यवस्था और लोगों की दिनचर्या की जानकारी जुटाते थे. वहीं मौका मिलते ही चोरी कर तुरंत जिला बदल देते थे. गिरोह का नेटवर्क बिहार के लगभग हर जिले में फैला हुआ था.

कल्याणपुर के एक घर में जमा करते थे चोरी के सामान

प्रारंभिक जांच में बहेड़ी थाना क्षेत्र के माया चौक, समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर, दरभंगा के बहेड़ा, बहेड़ी और लहेरियासराय थाना क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाओं में इनकी संलिप्तता सामने आयी है. पुलिस के अनुसार अलग-अलग जिलों से चोरी की गयी कीमती ज्वेलरी और नकदी को समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में जमा किया जाता था. इसी क्रम में वहां छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया. इसके बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ. तकनीकी जांच में आरोपितों के मोबाइल लोकेशन की जांच की गयी तो पता चला कि सभी आरोपित रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी-झोपड़ियों में रहते थे. गिरोह में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है.

चोरी के जेवरात संग हथियार बरामद

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के गहने बरामदगी किये हैं. तलाशी के दौरान दो पिस्टल, पांच कारतूस, करीब दो किलो चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, ताला व शटर तोड़ने के औजार, मनोज ज्वेलर्स का बैग व रसीद बुक बरामद की गयी है. पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि बरामद ज्वेलरी जमालपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर बाजार स्थित मनोज ज्वेलर्स से चोरी की गयी थी. पुलिस ने किरतपुर बाजार से चोरी गये अन्य सामान भी बरामद कर लिया है.

चोरी कर भागने के क्रम में ग्रामीणों ने अपराधियों को घेरा

बताया जाता है कि किरतपुर चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान में करीब 13 लाख रुपये की चोरी की घटना को भी इन्हीं अपराधियों ने अंजाम दिया था. वारदात के बाद फरार होने के दौरान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दोहथा गांव में ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस के सहयोग से सभी को पकड़ लिया. इस कार्रवाई में एसडीपीओ बिरौल प्रभाकर तिवारी, बेनीपुर एसडीपीओ वासुकीनाथ झा, सर्किल इंस्पेक्टर बिरौल महफूज आलम, बिरौल थानाध्यक्ष चंद्रमणि, बहेड़ा थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने कहा कि यह गिरफ्तारी ग्रामीणों की जागरूकता का परिणाम है. ऐसे सहयोग के लिए पुलिस उनका हौसला बढ़ाती है. उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel