दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रमों में चौंथे चरण के तहत नामांकन सह काउंसेलिंग कालेजों से संबंधित विवि में केंद्रीयकृत होगी. चयनित छात्रों को काउंसेलिंग सह नामांकन के लिए आवंटित कालेज से जुड़े विवि मुख्यालय में जाना होगा. इस प्रक्रिया के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि ने कहा है कि पहले गैर आवंटित छात्रों को फिर से कालेजों का ऑनलाइन चयन करना होगा. संबंधित छात्र- छात्रा अधिकतम दो तथा न्यूनतम एक कालेज का चयन करेंगे. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं देना होगा. रिक्त सीटों की सूची सीइटी की वेबसाइट पर शुक्रवार को अपलोड कर दी गयी है. जारी सूची के अनुसार रिक्त सीट के विरुद्ध पसंदीदा कालेजों का चयन 23-25 अगस्त तक छात्र कर सकेंगे. इस दौरान वैसे छात्र जिन्होंने सीइटी पास करने के बावजूद काउंसेलिंग के लिये पंजीयन नहीं कराया, वे भी पंजीकृत हो सकते हैं. इन सभी आवेदकों की कालेज आवंटन सूची 27 अगस्त को जारी की जायेगी. आवंटित छात्र छात्रा आंशिक शुल्क तीन हजार रुपये आनलाइन 28 अगस्त से एक सितंबर तक जमा कर नामांकन करा सकेंगे. कहा गया है कि सीट रिक्त रहने पर चौथे चरण के आवेदकों की दूसरी आवंटन सूची दो सितंबर को प्रकाशित की जायेगी. इनका आंशिक शुल्क जमा, काउंसेलिंग एवं नामांकन 3, 4, 8 एवं 9 सितंबर को होगा. बता दें कि तीन चरणों का नामांकन पूरा हो चुका है. प्रदेश के 14 विवि के 339 कालेजों के 37150 सीट के विरुद्ध कुल 32670 यानी 88 प्रतिशत सीटों पर छात्रों ने नामांकन ले लिया है. चौथे चरण के तहत नामांकन के लिए कुल 4480 सीट रिक्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

