11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए लगातार कर रही प्रेरित

अब खेल के मामले में बिहार किसी राज्य से पीछे नहीं रहेगा.

खेल और खिलाड़ी की बेहतरी को लेकर पीएम एवं सीएम प्रतिबद्ध : कुलपति

सीबीआइ की ओर से वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

दरभंगा. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से वार्षिक खेल प्रतियोगिता का लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, प्रभारी कुलसचिव सह परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली, प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अरूप कुमार मंडल, शाखा प्रबंधक नीरज नयन सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया. मौके पर कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. खेल और खिलाड़ी की बेहतरी के प्रति पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश की प्रतिबद्धता बताती है कि अब खेल के मामले में बिहार किसी राज्य से पीछे नहीं रहेगा. इसका ज्वलंत उदाहरण विगत वर्षों में वैभव सूर्यवंशी तथा ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों का यहां उभरना है. कहा कि सरकार अब विभिन्न खेलों को लेकर काफी गंभीर है. सरकार की “मेडल लाओ नौकरी पाओ ” योजना खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिये लगातार प्रेरित कर रहा है.

विभिन्न खेलों में नित्य नये आयाम रच रही मिथिला विश्वविद्यालय की टीम

कुलपति ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय की टीम विभिन्न खेलों में नित्य नये आयाम रच रही है. राष्ट्रीय मानचित्र पर खुद को स्थापित कर रही है. प्रदेश स्तरीय, पूर्वी क्षेत्रीय तथा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में मिथिला विश्वविद्यालय विभिन्न खेल में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.

खुद को साबित करने का मौका देता खेल : डॉ अली

प्रभारी कुलसचिव डॉ इंसान अली ने कहा कि खेल मन को तरोताजा करता है. खेल सिर्फ जीत व हार का पैमाना नहीं, बल्कि खुद को साबित करने व अपनी प्रतिभा दिखाने का भी पैमाना है. प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह ने कहा कि आज मिथिला विश्वविद्यालय के खिलाड़ी विभिन्न राज्यों में जाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. शाखा प्रबंधक नीरज नयन सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. चौधरी की सकारात्मक पहल का असर जमीन पर दिख रहा है. खेल व खिलाड़ी के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिला विश्वविद्यालय को खेल के मामले में बिहार का नंबर वन विश्वविद्यालय बना दिया है. साथ ही देश स्तर पर भी मिथिला विश्वविद्यालय अपना डंका बजा रहा है. शंकर कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार व केंद्र सरकार विभिन्न खेलों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. हर पंचायत में खेलों के विकास को लेकर स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. मौके पर खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार, पंकज कुमार चौधरी, सुमन कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel