150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम का प्रमंडल कार्यालय में सामूहिक गायन देश की एकता, अखंडता एवं समरसता बनाए रखने का लिया गया संकल्प दरभंगा. राष्ट्रगान वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रमंडलीय कार्यालय में आयुक्त कौशल किशोर के नेतृत्व में वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया. उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में वंदे मातरम का एक स्वर में गायन किया. आयुक्त ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रप्रेम, एकता और स्वतंत्रता संग्राम की भावना का प्रतीक है. उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया. सभी ने देश की एकता, अखंडता एवं समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, उपनिदेशक खाद्य, क्षेत्रीय योजना अधिकारी, क्षेत्रीय उप जनसंपर्क निदेशक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

